सुभाष शिरढोनकर
आजकल एक्ट्रेस सारा अली खान के सितारे बुलंदियो पर हैं। उनकी झोली में एक के बाद एक, बड़े डायरेक्टर्स की फिल्में आती जा रही हैं। वह अनुराग बसु के डायरेक्शन में लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल मेट्रो इन दिनों कर रही हैं। इसमें वो पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देगी।
इसके अलावा सारा अली खान, जरा हटके जरा बचके (2023) फेम निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और निर्देशक जगन शक्ति की अगली फिल्मे भी कर रही है। उनके पोर्टफोलियो में स्काई फोर्स और ईगलश् जैसी फिल्में भी हैं।
12 अगस्त, 1995 को पटौदी परिवार में जन्मी सारा अली खान ने कोलंबिया विश्व विद्यालय से ग्रेजुऐशन करने के बाद ’केदारनाथ’ (2018) ने हिंदी सिने जगत में डेब्यू किया। उनकी यह फिल्म बेशक हिट नहीं हो सकी लेकिन उनकी दूसरी फिल्म ’सिंबा’ (2018) ने महज चार दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर सारी कसर पूरी कर दी।
उसके बाद ’लव आजकल’ (2018) कुली नंबर 1 (2020) अतरंगी रेश् (2021) गैसलाइट (2023), जरा हटके जरा बचके (2023) जैसी फिल्मों में, सारा नजर आईं। श्राकी और रानी की प्रेमकहानी (2023) में सारा का सिर्फ एक सॉंग स्पेशल अपीरियंस था। इस साल अब तक उनकी मर्डर मुबारक (2024) ए वतन मेरे वतन (2024) जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
सारा, कैरियर की शुरूआत से ही एक्सपेरिमेंट करती आ रही है। आज उन्हें हिंदी सिने जगत में, एक खास मुकाम हासिल है। वह यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। और यह सब कुछ उन्होंने अपने दम पर हासिल किया है।
सारा अली खान अपनी क्यूटनेस और चुलुबले अंदाज से स्क्रीन पर लोगों का दिल बड़ी आसानी के साथ जीत लेती हैं। वह इंडस्ट्री के तमाम कायदे कानून और नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक वक्त था जब सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए अपना दिल हार बेठी थीं। उसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को डेट किया लेकिन क्रिकेटर सचिन तेदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के लिए शुभमन ने सारा से ब्रेकअप कर लिया ।
सारा अली खान जल्द ही करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही एक फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। फिल्म में पहली बार दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यह सारा अली खान की आयुष्मान और करण, दोनों के साथ पहली फिल्म है।
अनाउंसमेंट के साथ ही, इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म से जुड़ी बाकी स्टार कास्ट के साथ, मेकर्स जल्द ही इसका टाइटल अनाउंस करेंगे। इस फिल्म को ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रिप्ट लिख चुके आकाश कौशिक ने लिखा है और वो इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।