श्रीनगर/ पाकिस्तान संपोषित आतंकवादियों द्वारा निर्दोश स्थानीय नागरिकों की बेवजह हत्या को रोकरने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सघन अभियान प्रारेंभ किया है। जम्मू-कश्मीर में अचानक अप्रत्याशित ढंग से की जा रही नागरिकों की हत्या के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने संदेह के आधार पर 570 लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना में बताया गया है कि विगत कुछ दिनों के अंदर 7 स्थानीय नागरिकों की हत्या के बाद कश्मीर घाटी में 70 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि पूरे जम्मू-कश्मीर में 570 के करीब लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।
जानकार सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में अचानक बढ़ी हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार बेहद चिंतित है। यही नहीं केन्द्र की ओर से सुरक्षा बालों को सहयोग करने के लिए भारतीय गुप्तचर सेवा के कई अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है, लगातार स्थानीय बलों के साथ समन्वय स्थापित कर आसन्न खतरों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।