नयी दिल्ली/पटना/रांची/ आज शाम झारखंड की राजधानी रांची और उसके आसपास झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान थोड़े समय के लिए ठंडी हवा के झोंके भी महसूस किए गए। इसके दो दिनों से पड़ रही चिपचिपी वाली गर्मी से लोगों को निजात मिल गया है।
इधर दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है। वहीं बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश के कारण गर्मी में कमी आई है। मौसम विज्ञान विभाग ने उम्मीद जताई है कि 13 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
देश के कई हिस्सों में मौसम की बेरुखी बरकरार है। दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का पारा चढ़ा हुआ है फिर से चिपचिपी वाली गर्मी पड़ रही है। कहीं-कहीं बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को आज भी मौसम की मार झेलनी पड़ी।
मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी गुरुवार को बारिश की उम्मीद जताई थी लेकिन बारिश नहीं हो पायी। मौसम विभाग ने कहा था कि गुरूवार को बारिश होगी लेकिन उस उम्मीद पर आज पानी फिरता दिखा।
आईएमडी का अनुमान है कि 11 और 12 जुलाई के बीच दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है लेकिन न तो बीते कल बारिश हुई और न ही आज पानी पड़ा।
बृहस्पतिवार को पूरे दिन आकाश साफ और सूर्य तपता रहा। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन 15 जुलाई से मौसम में बदलाव आएगा तथा 17 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है। दिल्ली में प्रदूषण का हिसाब खराब ही रहा। यहां की हवा में 74 प्रतिशत की आद्रता नापी गयी। तापमान का पारा आज 36 डिग्री सें. तक रिकार्ड किया गया।
दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी आसमान से आग बरस रही। प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज गर्म हवाएं यानी लू चलने की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले दो-तीन दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में 2 से 3 सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं गरज व आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस अनुमान पर भी आज पानी फिरता दिखा।
झारखंज की राजधानी रांची में बृहस्पतिवार की शांम बारिश हुई। खबर लिखे जाने तक बारिश रूक-रूक कर हो रही थी। मौसम विभाग के अनुमान में बताया गया था कि बारिश अन्य शहरों में भी होगी। रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने अपनी चेतावनी में कहा है कि बोकारो, चतरा, धनबाद, गुमला, जामताड़ा के कुछ भाग में अगले तीन घंटों में गर्जन के साथ बारिश होगी।
जहां उत्तर बिहार में विगत एक सप्ताह से बारिश हो रही है वहीं पश्चिम बिहार का मौसम शुष्क है। वैसे उत्तर बिहार में भी अब मॉनसून कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग केन्द्र पटना का अनुमान है कि एक से दो दिनों में बारिश बंद हो जाएगी। इस बीच उमस बाली गर्मी पड़ने की संभावना है।