झारखंड में भारी बारिश तो बिहार में सूखे की स्थिति, जानिए पूरे देश के मौसम का मिजाज

झारखंड में भारी बारिश तो बिहार में सूखे की स्थिति, जानिए पूरे देश के मौसम का मिजाज

नयी दिल्ली/पटना/रांची/ झारखंड की राजधानी रांची सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बुरी तरह मॉनसून सक्रिय है। रांची और आसपास के क्षेत्रों में विगत 10 दिनों से लगातार भारी और मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। इधर बिहार में भी मॉनसून की सक्रियता का पूर्वानुमान बताया गया है। वैसे अबतक भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि गयाजी सहित बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश होगी।

दिल्ली-एनसीआर के लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं और मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं, जिसके अगले कुछ दिनों में पहुंचने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, जबकि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हुई है।

हिमाचल प्रदेश में आम जनजीवन अस्तव्यस्त है। उधर केरल में भी मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है। 28 जून से बारिश की तीव्रता कुछ बढ़ सकती है। 28 से 30 जून के बीच मध्यम बारिश की संभावना है। 28 जून की शाम से बारिश की गतिविधियां शुरू होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री और न्यूनतम 25 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते दिन मनाली में आई तेज बारिश की वजह से सड़कें टूट गई। जल स्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। 4 दुकानें बह गई, इससे दुकान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। मनाली के अंजनी महादेव की पहाड़ियों पर भारी वर्षा के कारण व्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। महज 15 मिनट में मनाली से सटे बाहंग इलाके में चार दुकानें बाढ़ की भेंट चढ़ गईं। नेशनल हाईवे-3 की एक लेन भी बह गई। दुकानदारों को सामान निकालने का भी समय नहीं मिला। दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि, बाढ़ की वजह से किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है।

राजस्थान के पूर्वी भागों में बीते 24 घंटे में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि सबसे अधिक बारिश भूंगड़ा (बांसवाड़ा) में 115 मिलीमीटर (मिमी) दर्ज की गई। वहीं दानपुर, मसूदा और झाड़ोल में 80 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

केरल में मानसूनी बारिश ने जोर पकड़ लिया और एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के कुछ निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम समेत कुछ स्थानों पर होर्डिंग्स गिर गए, पेड़ उखड़ गए और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। नदियों के जल स्तर में वृद्धि और भारी बारिश के कारण एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो गए, जिसके कारण विस्थापित हुए सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के चलते आपदा की संभावना आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

हरियाणा में आज बारिश के बारे में अलार्ट जारी किया गया है। जींद में आज और कल का मौसम का एक खास संगम है। पश्चिमी क्षेत्रों में तेज़ हवाएँ चल सकती हैं, जबकि दक्षिणी क्षेत्रों में लू की छाया और थोड़ा अधिक तापमान का अनुभव होगा। उत्तरी इलाकों में बादल छाए रहने और अचानक बारिश होने की संभावना है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान मंे बताया गया है कि मानसून के मौसम के दौरान बिहार में आज यानी शुक्रवार, 27 जून 2025 को 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में गयाजी, पटना, और अन्य कुछ प्रमुख जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इस मौसम में आंधी और बारिश के साथ तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

झारखंड में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी यथास्थिति बनी रहेगी। वैसे रांची और आसपास के क्षेत्रों में विगत 10 दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग का मानना है कि बारिश अभी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »