सुभाष शिरढोनकर
आजकल बॉलीवुड में जो बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है, यह ज्यादा पुराना नहीं है। इसका चलन हाल के सालों में ही शुरू हुआ और अब इसमें लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है। पिछले साल ’ब्रह्मास्त्रा’ और ’रक्षा बंधन’ जैसी कई बड़ी फिल्में ऑनलाइन बॉयकॉट कैम्पेन की वजह से काफी अधिक प्रभावित हुई थीं।
शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत ’पठान’ के बेशर्म रंग’ सांग को लेकर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश के गृह मंत्राी श्री नरोत्तम मिश्रा ने जब कहा कि यह सांग एक गंदी मानसिकता को दर्शाता है, उसके बाद विरोध के स्वर काफी तीव्र हो उठे थे।
दीपिका ने उस गाने में जो भगवा बिकिनी पहनी, वह कुछ लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही थी। इन बातों को लेकर फिल्म के बॉयकॉट का एलान भी किया गया लेकिन एन वक्त पर प्रधान मंत्राी मोदी ने राजनेताओं को बॉयकॉट के बारे में बयानों से बचने का आह््वान किया और सब कुछ ठीक हो गया।
करीना कपूर इस बॉयकॉट ट्रेंड के पूरी तरह खिलाफ हैं और ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि इसकी वजह से उन्हें बहुत नुक्सान पंहुचा है। करीना कपूर कहती हैं कि ’मैं इससे बिलकुल सहमत नहीं हूं क्योंकि यदि यह ट्रेंड सही है तो फिर फिल्में कैसे बन सकेंगी ? फिल्में ही नहीं होंगी तो फिर लोगों का एंटरटेनमेंट कैसे होगा और उनकी लाइफ में एंजॉयमेंट और खुशी कहां से आएगी?
बॉयकाट ट्रेंड से करीना इसलिए चिढ़ती हैं क्योंकि आमिर खान के अपोजिट वाली उनकी पिछली फिल्म ’लाल सिंह चड्डा’ बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ गई थी। आमिर खान ने 2015 में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने, भारत में बढ़ती असहिष्णुता के कारण भारत से मूव करने का सुझाव दिया है।
उनके उस बयान की वजह से सोशल मीडिया के एक वर्ग ने एक लंबे अरसे बाद आमिर की रिलीज हो रही फिल्म ’लाल सिंह चड्डा’ के बॉयकॉट का आह््वान किया था। फिल्म की रिलीज के वक्त करीना कपूर ने लोगों से पुरजोर अपील करते हुए कहा था कि लोगों को फिल्म का बहिष्कार नहीं करना चाहिए।
केवल इतना ही नहीं, करीना ने लोगों को प्रलोभित करते हुए यह भी कहा था कि ’लाल सिंह चड्डा’ इतनी खूबसूरत फिल्म है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे स्क्रीन पर देखना चाहिए। इसके लिए आमिर और मैंने हम दोनों ने ही एक लंबा इंतजार किया है, इसलिए प्लीज इस फिल्म का बॉयकॉट न करें क्योंकि ऐसा करने से यह अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा होगा’।
करीना कपूर का कहना है कि ’लोगों को सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन चाहिए। वे अच्छा सिनेमा, अच्छी कहानी तलाशते रहते हैं। अब कोविड 19 खत्म हो चुका है और लोग उससे आगे बढ़ चुके हैं। वे थिएटर में जाकर सिनेमा देखने और एंटरटेन होने को लेकर खुश हैं। ’पठान’ द्वारा 1000 करोड़ के क्लब की शुरूआत करना इसका सबसे बड़ा सबूत है’। बकौल करीना चाहे ओटीटी हो या सिनेमा हॉल, लोग केवल अच्छा कंटेंट ही देखना चाहते हैं।
(युवराज)