शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का एकमात्र आधार : प्रो. स्वाति पाल
नयी दिल्ली/ बिते शुक्रवार, दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज का 64वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में प्राचार्य प्रो. स्वाति पाल ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विकसित भारत: 2047 एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक एवं छात्रों के योगदान पर भी विस्तार से विमर्श प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वास्तविक शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का एकमात्र आधार है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की चेयरमैन अनुराधा कृष्णा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप-प्राचार्य प्रो. संध्या गर्ग, आईक्यूएसी की संयोजक प्रो. पायल नागपाल उपस्थित थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा रहे, जबकि अन्य अतिथियों में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. पी आर कुमारस्वामी, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक आर्मस्ट्रांग पेम उपस्थित थे।
समस्त समारोह का कुशल संचालन डॉ. आकांक्षा कुमार एवं डॉ. विजय कुमार ने किया। दीक्षांत समारोह में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व छात्रवृति भी प्रदान किया गया।