नयी दिल्ली/ केन्द्रीय अन्वेषन ब्यूरो ने गुंतकल रेलवे डिवीजन के डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में गुंतकल डीआरएम विनीत सिंह भी शामिल हैं। आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई उनकी हिरासत की मांग कर रही है।
भ्रष्टाचार पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल डिवीजन के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में गुंतकल मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक कुंडा प्रदीप बाबू, वरिष्ठ मुख्य अभियंता (ट्रैक) यू अक्की रेड्डी, कार्यालय अधीक्षक (इंजीनियरिंग अनुभाग) एम बालाजी और खाता सहायक (गति शक्ति कार्यालय) डी लक्ष्मी पथी राजू शामिल हैं।
नई दिल्ली स्थित सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा शुरू की गई जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं है। 4 जुलाई को दर्ज किए गए मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई डीएसपी जय कुमार भारतीय के अनुसार, गिरफ्तार अधिकारियों को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सीबीआई ने आश्वासन दिया है कि रेलवे डिवीजन के भीतर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जांच जारी रहेगी।