अब सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म ‘चामुंडा’ में नजर आएंगी आलिया भट्ट

अब सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म ‘चामुंडा’ में नजर आएंगी आलिया भट्ट

मैडॉक फिल्म्स के मेकर्स दिनेश विजान व्‍दारा इस साल निर्मित ‘स्त्री 2’ के बाद वे अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर एक बड़ा दांव लगाने जा रहे हैं। एक्शन और रोमांस जोनर में पारंगत हो चुकी आलिया दिनेश विजान की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म श्चामुंडाश् में लोगों को पहली बार डराती हुई नजर आएंगी।

मैडॉक फिल्म्स के इस प्रोजेक्‍ट में श्रद्धा कपूर की जगह आलिया के होने पर हर कोई काफी आश्‍चर्य चकित हुआ है क्‍योंकि श्रद्धा कपूर के साथ मैडॉक फिल्म्स की काफी अच्‍छी पटरी बैठ चुकी है लेकिन अब शायद यह प्रोडक्‍शन हाउस ऑडियंस के लिए थोड़े बदलाव के साथ आलिया के टेलेंट का इस्‍तेमाल करना चाहता है।

आलिया भट्ट इस‍वक्‍त यशराज फिल्‍म्‍स के स्पाई यूनिवर्स के अंतर्गत बन रही फिल्‍म ‘अल्फा’ में बिज़ी है। इस फिल्‍म में वो पहली बार शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। आलिया ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस फिल्म होने वाली है। इसमें आलिया भट्ट खुद बेहतरीन एक्शन करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबर्दस्‍त बज बना हुआ है।

‘अल्फा’ यशराज फिल्म्स की पहली फीमेल लीड स्पाई यूनिवर्स फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया इसमें सुपर-एजेंट के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन वेब सीरीज श्द रेलवे मेनश् को डायरेक्‍ट कर चुके शिव रवैल कर रहे हैं।

स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया भट्ट ने हाल ही में करियर के 12 साल पूरे किए। इन बारह साल में आलिया ने 18 फिल्में की हैं और उसमें से 11 हिट रहीं।

आलिया भट्ट पिछली बार वासन बाला के निर्देशन में बनी ड्रामाई फिल्म ‘जिगरा’ (2024) में नजर आई थी। साल 2024 की इस मोस्ट अवेटेड फिल्‍म में आलिया ने वेदांग रैना की बहन का रोल निभाया था। शोभिता धूलिपाला और मनोज पाहवा भी अहम रोल में थे लेकिन आलिया का स्टार पावर भी फिल्म को नहीं बचा सका। फिल्‍म बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

आलिया भट्ट की सिनेमाघरों में रिलीज हुई 8 फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। उनके करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म इम्तियाज अली निर्देशित श्हाईवेश् (2014) थी।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 30.61 करोड़ की कमाई की थी लेकिन फिल्‍म में आलिया की एक्टिंग की हर किसी ने जमकर तारीफ की।

आलिया भट्ट ने फिल्म श्हार्ट ऑफ स्टोनश् से हॉलीवुड में कदम रखा और इसके साथ ही वह इंडियन सिनेमा के साथ हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी है। फैंस उनके नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »