सुभाष शिरढोनकर
तापसी पन्नू की पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (2024) को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म तापसी व्दारा अभिनीत फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ (2021) का सीक्वल थी।
लेकिन पिछले साल ही रिलीज हुई अक्षय कुमार के अपोजिट वाली उनकी फिल्म ‘खेल खेल में’ (2024) बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप हो गई। फिल्म प्रोडयूसर कनिका ने हाल ही में तापसी पन्नू को लेकर एक और नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गांधारी’ का ऐलान किया है। यह फिल्म थिएटर के लिए नहीं बल्कि ओटीटी के लिए बन रही है जो इस प्लेटफार्म के लिए नेटफ्लिक्स व्दारा ऑन स्ट्रीम की जाएगी।
तापसी और कनिका इसके पहले ‘मनमर्जियां’ (2018), ‘हसीन दिलरुबा’् (2021) ‘श्रश्म रॉकेट’ (2021) और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (2024) में साथ काम कर चुकी हैं। इस तरह ‘गांधारी’ इस जोड़ी की एक साथ वाली पांचवी फिल्म होगी।
फिल्म ‘गांधारी’ में तापसी पन्नू जो किरदार निभा रही हैं, उसका नाम ‘काली’ है जो फिल्म में दुष्टों का संहार करती नजर आएगी। इसके अलावा भी तापसी पन्नू निर्देशक अरशद सैयद की ‘वो लड़की है कहां’ और ‘मुल्क 2’ जैसी फिल्में कर रही हैं।
1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में पैदा हुई तापसी पन्नू के पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू और मां का नाम निर्मलजीत पन्नू हैं। तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार, दिल्ली से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।
तापसी ने कुछ समय के लिए इंजीनियर की नौकरी भी की लेकिन मॉडलिंग में रूझान होने से, उन्होंने जॉब बीच में छोड़कर, मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते हुए ’पैंटालून्स फेमिना मिस फ्रेश फेस’ तथा ’साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्क्रिन 2008’ के खिताब जीते।
इसके बाद तापसी ने तेलुगू फिल्म ‘झूमंडी नादम’ (2010) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे तमिल फिल्म ‘आदुकलम’ (2011) में नजर आईं। तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम करने के बाद तापसी ने फिल्म ‘चश्मेबद्दू’् (2013) से हिंदी में शुरुआत की। इस फिल्म में वह कॉलेज गर्ल बबली के किरदार में नजर आई थी।
तापसी पन्नू को फिल्म ’बेबी’ (2015) मे जबर्दस्त एक्शन करने मिला। फिल्म ’पिंक’ (2016) से उन्हें खास पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। फिल्म ’नाम शबाना’ (2017) में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी एजेंट में रूप में नजर आई। इसके बाद उन्होंने ’जुड़वां 2’ (2017) ’सूरमा’ (2018) ’मुल्क’ (2018) और ’मनमर्जिया’ (2018) जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं निभाते हुए बॉलीवुड में एक लंबी लेकिन मजबूत यात्रा तय करते हुए अपनी पहचान बनायी।
फिल्म ’पिंक’ (2016) के बाद फिल्म ’बदला’ (2019) में तापसी अमिताभ बच्चन के साथ फिर एक बार नजर आईं। अनुराग कश्यप के साथ तुषार हीरानंदानी व्दारा निर्देशित ’सांड की आंख’ (2019) में उन्होंने 87 साल की शार्प शूटर चंद्रो तोमर का किरदार निभाया।
’मिशन मंगल’ (2019) और अनुभव सिन्हा की महिला प्रधान ’थप्पड’ (2020) ’रश्मि रॉकेट’ (2021) ’शाबाश मिथु’ (2022) और मलयालम फिल्म ’साल्ट एंड पीपर’ (2011) के हिंदी रीमेक ’तड़का’ (2022) में तापसी के किरदार विविधता लिए हुए थे। राजकुमार हिरानी की फिल्म श्डंकीश् (2023) में तापसी पन्नू को पहली बार शाहरुख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। फिल्म में इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
बिना किसी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में आ कर तापसी पन्नू ने एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई। वह अपनी हर फिल्म में एक बिलकुल नये और अनोखे अंदाज में नजर आती रही हैं। ओटीटी के लिए जी 5 पर रिलीज फिल्म श्ब्लरश् (2022) के साथ तापसी ने अपने बैनर ऑउटसाइडर्स फिल्म्स से बतौर प्रोडयूसर डेब्यू किया। 2010 की स्पेनिश थ्रिलर श्जूलियाज आइजश् के हिंदी रीमेक इस फिलम को अजय बहल ने डायरेक्ट किया था लेकिन यह फ्लॉप रही।
तापसी पन्नू ने लगभग 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी कर ली। इसके बाद से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मैथियास बो क्रिश्चियन हैं और एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह दो बार के यूरोपियन चौंपियन और ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुके हैं।