टेलीविजन की ‘देसी गर्ल’ रोशनी चोपड़ा

टेलीविजन की ‘देसी गर्ल’ रोशनी चोपड़ा

टेलीविजन की ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्‍ट्रेस रोशनी चोपड़ा अपने पहले शो से ही स्टार बन गई थीं। उसके बाद उन्‍होंने छोटे पर्दे पर तो खूब राज किया लेकिन सिने जगत में उनका सिक्का नहीं चल पाया और आज वह ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं।

रोशनी चोपड़ा ने जी टीवी के हिट शो ‘कसम से’ टेलीविजन पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 9 एक्‍स पर टेलीकास्‍ट ‘चक दे बच्चे’ और कलर्स टीवी पर टेलीकास्‍ट ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे रियलिटी शो में होस्ट के रूप में नजर आईं।

इसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’, ‘कॉमेडी का महा मुकाबला’ और ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और ‘देसी गर्ल’ का खिताब जीता। रोशनी चोपड़ा ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ एपीसोड्स में भी नजर आईं।

‘प्‍यार में ट्विस्‍ट‘ ‘आहट’ ‘काव्‍यांजलि’ ‘अकबर बीरबल’ और ‘नागिन-इच्‍छाधारी नागिन स्‍टोरी’ जैसे टेलीविजन शो के बाद रोशनी की छोटे पर्दे पर धाक जम गई। टीवी इंडस्ट्री के अलावा रोशनी चोपड़ा ने सिनेमा जगत में किस्मत आजमाते हुए श्ब्रह्मरू द इल्यूजनश् में डिनो मोरिया और विक्रम भट्ट की फिल्म श्फिरश् में रजनीश दुग्गल के साथ फिल्‍में कीं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाईं।

रोशनी चोपड़ा ने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ कुमार आनंद से शादी की। साल 2012 में उन्‍होंने अपने पहले बेटे जयवीर और 2016 में अपने दूसरे बेटे रेयान को जन्म दिया। उसके बाद उन्‍होंने टीवी शो श्द ड्रामा कंपनीश् से वापसी की लेकिन साल 2017 में रोशनी ने शो को बीच में ही छोड़ दिया और मुंबई में अपना खुद का फैशन लेबल श्आरसीडीसी इंडियाश् शुरू किया।

रोशनी चोपड़ा आज भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 538ज्ञ की बड़ी फैन फॉलोइंग है।

आलेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं। इससे हमारे प्रबंधन का कोई सरोकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »