TRP क्वीन हैं एक्‍ट्रेस संजना पांडेय

TRP क्वीन हैं एक्‍ट्रेस संजना पांडेय

भोजपुरी सिनेमा की अत्‍यंत खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस संजना पाण्डेय ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। टीआरपी के आंकड़ों में आज उन्‍हैं सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल हैं।

संजना पांडेय एक्‍ट्रेस के साथ ही साथ, भोजपुरी इंडस्ट्री की नामी सिंगर भी हैं। एक्टिंग में हाथ आजमाने के साथ ही संजना ने सिंगिंग लाइन में भी अपने लिए जगह बनाई है।

रितेश पांडेय जैसे कलाकारों के साथ फिल्‍में कर चुकी एक्‍ट्रेस संजना को खूब पसंद किया गया है। संजना की पहचान उनकी अदाकारी के साथ ही साथ, टीआरपी में टॉप पर बने रहने के लिए भी होती है। वह हर बार साबित करती रही हैं कि वह सही मायने में इकलौती टीआरपी क्वीन हैं।

बी4यू पिक्चर्स द्वारा संजना पांडेय अभिनीत ‘हर घर की यही कहानी’ ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए 33.5 टीआरपी हासिल करते हुए पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसकी सफलता ने उन्हें इंडस्ट्री में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

समाज की सच्चाई और रिश्तों की गहराई को बखूबी दर्शाती पारिवारिक कहानी पर आधारित ‘हर घर की यही कहानीश् को संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल ने प्रोडयूस किया हैं, जबकि इश्तियाक शेख बंटी ने इसे निर्देशित किया है।

‘हर घर की यही कहानी’ से दर्शकों ने खुद को कनेक्‍ट किया. शायद यही वजह है कि हर कोई इसकी भरपूर सराहना कर रहा है। अपने काम को मिलने वाली सराहना और कामयाबी पर संजना पाण्डेय बेहद खुश है।

इसके पहले भी एक्ट्रेस संजना की फिल्म ‘बहू रानी सास महारानी’ ने टीआरपी में नम्बर वन पर काब्जा जमाया है। फिल्म ‘वैष्णवी’ दूसरे नम्बर पर रही है। इसके पहले आई फिल्म ‘सेनुर’ ने भी पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया मील का पत्थर गाड़ दिया था। उसके बाद आई ‘कॉरपोरेट बहु’ ने तो इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया था।

संजना की फिल्मों में हमेशा कंटेंट ही स्टार होता है। वह ऐसे विषय का चुनाव करती हैं, जिसमें अपनी मिट्टी की खुशबू हो, संस्कृति को बेहतर तरीके से पर्दे पर परोसा गया हो और समाज की अच्छाइयां और बुराइयां तालमेल के हिंसाब से दिखाई गई हों।

इसी वजह से उनकी फिल्में किसी बड़े स्टार की फिल्मों से कम टीआरपी नहीं देतीं और बार लगातार, उनकी फिल्में टेलीविजन टीआरपी में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करती हैं।

दर्शकों के बीच संजना पांडेय की पॉपुलैरिटी का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि फैंस को हर वक्‍त उनकी अगली फिल्‍म का इंतजार रहता है। ‘हर घर की यही कहानी’ से पहले भी, ‘कॉरपोरेट बहू’, ‘सेनुर’, ‘बहु रानी – सास महारानी’, ‘दुआ ब्याह का जलवा’ में संजना पांडेय का इसी तरह का जलवा देखने को मिला था।

संजना की आने वाली फिल्में है ‘लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘एक रजाई तीन लुगाई’, ‘हमर सासुजी महान’ और ‘गवनवा के साड़ी’ उनके करियर के लिहाज से काफी अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »