RBI के कब्जे में अनिल, रिलायंस कैपिटल बोर्ड खारिज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व ED बने नए प्रशासक

RBI के कब्जे में अनिल, रिलायंस कैपिटल बोर्ड खारिज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व ED बने नए प्रशासक

मुंबई/ अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भारतीय रिजर्व बैंक ने खारिज कर दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव को नया प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। आज कंपनी का शेयर 4.99 प्रतिशत लोअर सर्किट के साथ 19.05 रुपए पर जाकर बंद हुआ।

बता दें कि कंपनी के बोर्ड में अनिल अंबानी, राहुल सरीन, छाया विरानी, थॉमस मैथ्यू और धनंजय तिवारी सहित अन्य लोग हैं। रिलायंस कैपिटल ने 27 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी।

इसने कहा था कि वह एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के 624 करोड़ रुपए के लोन का ब्याज देने में फेल रही। यह ब्याज उसे 31 अक्टूबर तक देना था। एचडीएफसी का 4.77 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक का 71 लाख रुपए का ब्याज देना था। एचडीएफसी को 10.6 और 13 प्रतिशत का ब्याज देना है जबकि एक्सिस बैंक को 8.25 प्रतिशत का ब्याज देना था। अप्रैल 2021 में कंपनी ने कहा था कि वह नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर का ब्याज नहीं दे पाई है। यह ब्याज 22 अप्रैल को चुकाना था।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने कहा कि रिलायंस कैपिटल तमाम उधारी देने वालों का पेमेंट देने में फेल रही। साथ ही इसमें ढेर सारे कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मामले भी सामने आए हैं जो कि चिंताजनक हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा कि कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मामला काफी गंभीर है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। जून 2019 में कंपनी के ऑडिटर्स ने कंपनी की चैथी तिमाही के रिजल्ट को लेकर ढेर सारे सवाल खड़े किए थे। इसमें अकाउंटिंग के तरीके पर भी सवाल उठाया गया था।

रिलायंस कैपिटल उधारी देने वाली तीसरी ऐसी नॉन बैंक कंपनी है, जिसे इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत दिवालिया प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले दिवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और श्रेई के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई थी।

रिलायंस कैपिटल ने दिसंबर 2018 के बाद अपना फाइनेंशियल रिजल्ट जारी नहीं किया है। दिसंबर 2018 में इसका रेवेन्यू 568 करोड़ रुपए था जबकि शुद्ध फायदा 89 करोड़ रुपए था। इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.51 प्रतिशत है। जनता के पास 97.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

प्रमोटर्स में अनिल अंबानी के पास 11.06 लाख शेयर्स, टीना अंबानी के पास 2.63 लाख शेयर्स, जय अनमोल अंबानी के पास 1.78 लाख शेयर्स और जय अंशुल के पास 1.78 लाख शेयर्स हैं। कोकिलाबेन अंबानी के पास 5.45 लाख शेयर्स हैं। अनिल अंबानी के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »