नयी दिल्ली/ दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्चश् में पढ़ने वाली लड़कियों ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर स्वामी चौतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह मामला हैरान करने वाला है।
दिल्ली में एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की कई छात्राओं की तरफ से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर और स्वयंभू बाबा स्वामी चौतन्यानंद सरस्वती है। गेरुआ वस्त्र, माथे पर त्रिपुंड, आंखों में सफेद चश्मे के साथ ही गले में रुद्राक्ष पहने स्वामी चौतन्यानंद की घिनौनी हरकत ने फिर से एक बार शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है।
इंस्टीट्यूट की लड़कियां साधना का मुखौटा ओढ़े इस बाबा को स्वामी जी कहकर बुलाती थीं। मैनेजमेंट कॉलेज की 17 छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्वामी चौतन्यानंद सरस्वती ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, अश्लील संदेश भेजे तथा गलत तरीके से छुआ। लड़कियों के आरोपों के अनुसार यह धर्मगुरु नहीं बल्कि एक हवसी नजर आता है।