साम्यवादी सरकार का महिला विरोधी चेहरा हुआ उजागर

साम्यवादी सरकार का महिला विरोधी चेहरा हुआ उजागर

के. विक्रम राव

मार्क्सवादी कम्युनिस्टों की फितरत है कि कोई भी नेक काम, पार्टी हित में ही क्यों न हो, तब भी उस पर कालिख पोत ही देते हैं। कारनामा हो, कारगुजारी, हो, उसे काला करार देंगे। सिर्फ डाह के कारण वर्ना माकपा-शासित केरल की बहुप्रशंसित स्वास्थ्य मंत्राी रही केके शैलजा पर एशिया के नोबल पारितोष रेमन ‘मेगसाई‘ एवार्ड को लेने से पाबंदी क्यों थोप दी? पार्टी महासचिव येचूरी सीताराम और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन का फरमान है कि शैलजा इस विख्यात सम्मान को अस्वीकार कर दें। एक अनुशासित पार्टीजन के नाते शैलजा ने पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया। यह उन्हें दिया जा रहा था इसलिये कि केरल के स्वास्थ्य मंत्राी के नाते उन्होंने जनता की कोविड से रक्षा की थी।

विश्वख्यात दैनिक ‘दि गार्जियन‘ ने शैलजा की सफलता पर उन्हें कोविड ‘कीटाणु की हत्यारिन‘ का खिताब दिया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस केरल की स्वास्थ्य मंत्राी को संबोधित करने के लिए न्यूयार्क आमंत्रित किया था। बीबीसी ने उन्हें एशिया की शीर्ष कोरोना योद्धा बताया था। मशहूर ‘वोग‘ फैशन पत्रिका ने विश्व की श्रेष्ठतम जनहित विचारक उन्हें बताया। शैलजा ने न्यूजीलैण्ड की महिला प्रधान मंत्री जेसिन्दा आर्देम को प्रतिस्पर्धा में दोयम दर्जे पर छोड़ दिया। प्रतिष्ठित आर्थिक दैनिक ‘दि फिनांशियल टाइम्स‘ ने शैलजा को विश्व की सर्वाधिक प्रभावशाली मंत्राी कहा था। समस्त-यूरोप समाज का पुरस्कार भी उन्हें मिला अर्थात सारी दुनिया ने शैलजा का सम्मान किया। तब भी केरल सरकार और माकपा ने उन्हें तिरस्कृत कर दिया। कैसा सलूक किया? केरल विधानसभाई मतदान में गत वर्ष (2021 में) एसेंबली चुनाव इतिहास में सर्वाधिक वोट (साठ हजार) के बहुमत से मत्तनूर क्षेत्रा से जीतीं। इतने मार्जिन से केवल वे ही सात दशकों में विजयी रही।

कोविड से जंग जीतने के बाद मुख्यमंत्राी विजयन ने अपनी दूसरी काबीना (2021) में शैलजा को हटा दिया, बिना कोई कारण गिनाये अथवा आधार बताये। उनकी जगह पर एक अति लावण्यमयी मलयालम टीवी रिपोर्टर, 45-वर्षीया वीणा जार्ज को इस 77-वर्षीय पिनरायी विजयन ने स्वास्थ्य मंत्राी बना दिया। सरकार में वीणा का यह पहला अनुभव है। शैलजा कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासित कार्यकत्राी रहीं, माकपा के स्टूडेंट फेडरेशन की सदस्या थीं। जब येचुरी सीताराम और पिनरायी विजयन से पत्राकारों ने जानना चाहा कि कोरोना काल की एक विश्वविख्यात स्वास्थ्य मंत्राी को दोबारा मंत्राी क्यों नहीं बनाया तो दोनों माकपा नेता मौन थे, मूक रहे। कहा, पार्टी का यह फैसला है। हाईस्कूल की भौतिक विज्ञान की टीचर रही शैलजा दो किताबों की लेखिका, पत्रिका ‘स्त्राी-शब्दम‘ की संपादिका रहीं। वे विज्ञान तथा शिक्षा विषयों में दोहरी स्नातक हैं। आज भी वे ‘शैलजा टीचर‘ के ही नाम से जानी जाती हैं।

विधानसभा के चुनाव 1996 में सोनिया-कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी कृष्णन नायर को उन्होंने हराया था। फिर 2006 में प्रो. एडी मुस्तफा को शिकस्त दी। अब तक चार बार शैलजा जीत चुकी हैं। उन्हें सामान्य जन मजबूत दिमागवाली मगर मृदुल हृदयवाली नारी मानता है। केरल के कम्युनिस्ट मर्दों को लाज आनी चाहिये थी कि मुख्यमंत्राी जो स्वयं स्वर्ण तस्करी में लिप्त हैं, एक निपुण महिला सहयोगी को मानसिक यातना दे रहे हैं। आखिर माकपा ने क्या खराबी देखी फिलीपीन के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में जिसके कारण शैलजा को अस्वीकारने हेतु विवश कर दिया गया। येचुरी सीताराम का आरोप है कि इस फिलीपीन के इस पूर्व राष्ट्रपति स्व. रेमन मेगसाय ने कम्युनिस्टों का संहार किया था। वे अमेरिका भक्त रहे अर्थात शैलजा यह पुरस्कार पाकर प्रतिक्रियावादी, साम्राज्यवादियों की कठपुतली हो जायेंगी। माकपा के सर्वहारा के पक्षधर वाले सिद्धांतों तथा आदर्शों की अवमानना होगी। अब इन माकपा अग्रणियों को कैसे समझाया जाये कि यह फिलीपीन पुरस्कार जिन्हें मिला है, क्या वे सब अमेरिकी पिट््ठू थे? फिलीपीन के शत्रुथे? कौन थे वे पुरस्कार पाये लोग? विनोबा भावे, बाबा आमटे, महाश्वेता देवी, किरण बेदी, कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण, बीजी वर्गीस, जयप्रकाश नारायण, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनायन, मदर टेरेसा इत्यादि। सियासी तौर पर पिनरायी विजयन बड़े विलक्षण व्यक्ति हैं। सशक्त आलोचना के बावजूद उन्होंने अपनी काबीना में अपने दामाद मोहम्मद रियाज (पुत्राी वीणा के पति) को पीडब्ल्यूडी मंत्राी नामित किया। वीणा स्वयं एक निजी आईटी कम्पनी की मालकिन हैं। इस माकपा मुख्यमंत्राी का नरेन्द्र मोदी से अदावत होना स्वाभाविक और तार्किक भी है। वर्ष 1971-72 में विजयन माकपा के कार्यकर्ता थे जो थलसेरी में हिन्दु-मुस्लिम दंगों के आरोपी थे। वहीं तब केरल काडर के आईपीएस अफसर अजित डोभाल (आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) पुलिस अधीक्षक थे। उन्होंने विजयन को गिरफ्तार किया था। विजयन पर आरोप था दंगों में एक संघ कार्यकर्ता की हत्या का। डोभाल ने विजयन को हिरासत में पुलिसिया मजा चखाया था।

इतनी ईर्ष्या, डाह, कुढ़न, रश्क, द्वेष, खार, जलन वयोवद्ध सीएम विजयन को एक टीचर रही पार्टी कार्यकत्राी से ? तो ऐसे हैं यह माकपावाले अब जो भारत को जोड़ेंगे!

(युवराज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »