रायपुर/ जिला कांकरे में दो माओवादी चरमपंथियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए चरमपंथियों के पास से एक इंसास राइफल एक भरमार हथियार बरामद किया गया है।
पुलिस ने दो माओवादी चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। पुलिस से प्राप्त खबर में बताया गया है कि 20 अक्टूबर की रात को जिला कांकेर के थाना कोयलीबेड़ा से कांकेर DRG, Bastar Fighters, जिला बल एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गस्त दल सर्चिंग हेतु रवाना हुये थे।
सर्चिंग अभियान के दौरान यह गस्ती दल जैसे ही इंरम गांव गोमे के सीमावर्ती जंगल में दाखिल हुई माओवादियों ने घात लगाकर फायरिंग प्रारंभ कर दिया। सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चलता रहा।
मुठभेड़ पश्चात सर्चिंग के दौरान दो पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए। वहां एक इंसास राइफल एवं एक भरमार बंदूक, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद की गयी है।
पुलिस के द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि सुरक्षाबल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, आस-पास क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। प्रशासन की ओर से जारी सूचना में यह भी बताया गया है कि मुख्यालय पर लौटने के बाद मुकम्मल जानकारी मीडिया को दी जाएगी।