पटना/ बिहटा में बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर माफिया के दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
पटना जिले के बिहटा में बालू के अवैध खनन को लेकर कई राउंड गोली चलने की खबर सामने आई है। कुछ बालू माफिया को गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। चर्चा है कि इस गैंगवार में चार के मारे जाने की चर्चा है। पटना के एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फिलहाल गोलीबारी में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मौके पर गई लेकिन कोई लाश नहीं मिली। अन्य जगहों पर तलाशी जारी है।
बताया जा रहा है कि बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर माफिया के दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोलीबारी बहुत देर तक चलती रही। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को गोली लगने की खबर है। इनमें से चार की मौत की चर्चा है लेकिन पुलिस के द्वारा इस हत्या की पुष्टि नहीं हो पायी है।
जिन्हें गोली लगी है उनमें मनेर के तीन और भोजपुर के एक हैं। मनेर के तीनों व्यापुर और गौरैया स्थान के रहने वाले हैं। एक भोजपुर थाना के रामपुर चांदी का रहने वाला विमलेश बताए जा रहे हैं। विमलेश का शव उसके घर पहुंचा है। मनेर के तीनों लोगों के परिजन भी विलाप कर रहे हैं। हालांकि अभी कोई मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। लोदीपुर और व्यापुर निवासी शत्रुघ्न राय, हरेंद्र राय और गोरेलाल यादव को गोली गोली लगी है। शत्रुघ्न गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।