बिहार : मुजफ्फरपुर से ISI एजेंट गिरफ्तार, रजिस्ट्री आॅफिस में कर रहा था लिपिक की नौकरी

बिहार : मुजफ्फरपुर से ISI एजेंट गिरफ्तार, रजिस्ट्री आॅफिस में कर रहा था लिपिक की नौकरी

पटना/ मुजफ्फरपुर पुलिस ने पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार शाम आईएसआई एजेंट से संबंध रखने वाले कटरा रजिस्ट्री ऑफिस के एक लिपिक को गिरफ्तार किया।

एसएसपी जयकांत ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी टीम को भी इससे अवगत कराया जा रहा है। जो भी जानकारी पूछताछ में सामने आई है। उसे जांच एजेंसी से साझा किया गया है और आगे भी किया जा रहा है। उसके मोबाइल को जब्त किया गया है। अधिक जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है।

एसएसपी ने बताया की आरोपी से पूछताछ की गई। उसने बताया की वह पहले भारी वाहन निर्माण कारखाना अवाडी चेन्नई (रक्षा मंत्रालय) में लिपिक के पद पर कार्यरत था। यहां तोप और टैंक समेत अन्य रक्षा उपकरण बनता है। उस समय फेसबुक के जरिए उसकी पहचान शानवी शर्मा (छद्म नाम) से हुई।

कथित एजेंट ने बताया कि उसने उसे हनी ट्रैप किया। फिर पैसे का लालच देकर उससे कई सारी खुफिया जानकारी व्हाट्सेप और ईमेल के जरिए ली। बदले में उसके खाते में मोटी रकम भी भेजती रही। वह महिला आईएसआई एजेंट सह हैंडलर थी। पुलिस की माने तो आरोपी को इसका पता लग चुका था। बावजूद इसके वह पैसे के लालच में खुफिया जानकारी उपलब्ध कराता था।

एसएसपी ने कहा की उसके एसबीआई खाते का पूरा डिटेल खंगाला जा रहा है। इसे फ्रिज किया जाएगा। उसके खिलाफ कटरा थाने में ऑफिशियल सिक्रेसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसके मोबाइल के गैलरी में अभी भी कई ऐसे गोपनीय तस्वीर और दस्तावेज हैं। जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »