बेंगलुरु/ कोरमंगला स्थित एक ‘पेइंग गेस्ट’ में दो दिन पहले गला रेतकर जिस युवती की हत्या की गई थी, उसके बारे में पहले ही पता चल गया था कि वह बिहार की रहने वाली है। उस मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर चल रहा है।
उस सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या के सिलसिले में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। उसपर अनुसंधान चल रहा है। फुटेज के बारे में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति युवती पर चाकू से ताबरतोड़ हमला कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या 23 जुलाई की रात को की गई थी। हमलावर ने कमरे में घुसकर 24 वर्षीय कृति कुमारी को मार डाला था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी और वह शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी।
हत्यारे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वैसे एक सीसीटीवी फुजेट सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे कोरमंगला घटना का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पॉलीथीन बैग पकड़े हुए ‘पेइंग गेस्ट’ में घुसता है। वह दरवाजा खटखटाता है तथा कुछ देर बाद महिला को घसीटकर बाहर निकालता दिखाई देता है।
पीड़िता हमले का विरोध करती है लेकिन हत्यारा उसे पकड़कर गला रेत देता है और वहां से भाग जाता है। शोर-शराबा सुनकर इमारत में मौजूद अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं लेकिन वे उसे बचा नहीं पाती हैं।
