दिव्यायन KVK : 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन पर आधारित कार्यशाला का समापन

दिव्यायन KVK : 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन पर आधारित कार्यशाला का समापन

रांची/ दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची में 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन (आई.एन.एम.) का सर्टिफिकेट कोर्स का समापन किया गया। इस सर्टिफिकेट कोर्स में सी ए सी द्वारा गठित एफ पी ओ के 24 सदस्य एवं 20 अन्य ने भाग लिया।

कार्यशाला समापन समारोह में उपस्थित रांची जिला कृषि पदाधिकारी गोपाल ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जिला द्वारा लाइसेंस निर्गत किया जायेगा। इस अवसर पर स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि हाथ में काम, ईश्वर का नाम के साथ अगर ईमानदारी से करते हैं तो लाभ प्राप्त होगा। दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने इस कोर्स का परिचय एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कुमार ने किया।

इस कार्यशाला के संदर्भ में डाॅ. सिंह ने बताया कि देश स्तर पर सी ए सी के साथ इस तरह का पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 20.2.2023 को प्रारम्भ हुआ एवं इसका समापन 6.3.2023 को हुआ। इसमें समेकित पोषक तत्व प्रबंधन में 32 व्याख्यान क्लास एवं बीज उत्पादन तथा कीटनाशकों के व्याख्यान इत्यादि विषय पर चर्चा की गयी। साथ ही लगभग 15 व्यवहारिक क्लास का भी आयोजन किया गया। इसमें सी.एस.सी. से आये हुए स्टेट हेड ने बताया की सी.एस.सी. आने वाले समय में किसानों के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर सकता है एवं एफ.पी.ओ. के माध्यम से अनेक प्रकार से किसानों की सहायता कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »