चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

रांची/ मतदाता सूची मे नाम है की नहीं इसको लेकर चुनाव आयोग ने एक बैठक राजनीतिक पार्टी के साथ बैठक की। बैठक मे भाजपा के तरफ से मौजूद सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की चुनाव आयोग ने 25 जुलाई 24 को दिन के बारह बजे से एक बजे तक चुनाव आयोग एक अभियान चलायेगा जिसका नाम होगा हैसटैग नाम जांचो।

ये अभियान चलाने का मकसद ये है की हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे नाम खोज ले और अगर नहीं मिले तो नौ अगस्त तक अपना नाम जोड़वा ले। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की यह अभियान इस कारण चुनाव आयोग ने शुरू किया है क्योंकि लोक सभा चुनाव 24 मे बहुत से मतदाता का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया था और इस संदर्भ कई बार चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई गयी थी।

25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है और इसका हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, सभी राजनीतिक दलों को भेजा जायेगा।मतदाता सूची मे अपना नाम जांचने का माध्यम है की वोटर हेल्प लाइन एप को डाउन लोड करके उसमे देखा जाय या फिर वोटर पोर्टल से जांच ले या फिर म्ब्प् स्पेस एपिक नंबर टाइप करें और 1950 पर मैसेज करें।

अगर उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद भी यदि नहीं मिला नाम तो तत्काल अपना नाम ऑन लाइन जुड़वा ले या फिर ऑफ लाइन बूथ पर जाकर बी एल ओ को जाकर फॉर्म 6 भरकर दें। बी एल ओ सभी बूथों पर 27/28 जुलाई और 3/4 अगस्त को मिलेंगे।

बैठक मे भाजपा, आम आदमी पार्टी, आजसु, बी एस पी, आर जे डी पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, पर कांग्रेस, जे एम एम, एन पी पी, सी पी आई पार्टी के कोई भी प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया। भाजपा के तरफ से सुधीर श्रीवास्तव और रविंद्र कुमार ने बैठक मे हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »