सुभाष शिरढोनकर
सनी देओल के अपोजिट फिल्म ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ (2015) से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, 5 अप्रैल को बड़े पर्दे रिलीज होने वाली फिल्म ‘जेएनयू, जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ दिखाई देंगी।
कॉलेज पॉलिटिक्स पर बेस्ड फिल्म ‘जेएनयू’ को विनय शर्मा ने डायरेक्टर किया हैं। फिल्म में उर्वशी रौतला और रवि किशन के अलावा पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोधके, सोनाली सेहगल, रश्मि देसाई और विजय राज भी नजर आएंगे।
30 की हो चुकी हिंदी सिने जगत की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी बेपनाह खूबसूरती और शानदार बॉडी फिटनेस के बल पर लाखों दिलों में जगह बनाई है। उनकी खूबसूरती और फिटनेस के साथ उनकी एक्टिंग के दीवानों की तादाद करोड़ों में हैं।
25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार के एक राजपूत परिवार में पैदा हुई उर्वशी रौतेला की शुरुआती पढ़ाई कोटद्वार में और उसके आगे की पढ़ाई दिल्ली में हुई।
दिल्ली में पढाई के दौरान उर्वशी के मन में कहीं न कहीं मॉडलिंग करने की इच्छा जागृत हुईं। उर्वशी ने अपने दिल की सुनते हुए मॉडलिंग शुरू करते हुए कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन फिल्में कीं।
उर्वशी को बॉम्बे फैशन वीक और दुबई फैशन वीक में जाने का अवसर मिला। उन्होंने श्मिस इंडियन प्रिसेसश् और ‘एशियन सुपरमॉडल’ का खिताब भी जीता। उर्वशी रौतेला, फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र भारतीय महिला बनी।
‘एशियन सुपर माडल’, ‘इंडियन प्रिंसेस 2011’, ‘मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द इयर’ और ‘मिस दिवा 2015’ से नवाजी जा चुकी उर्वशी को 19 साल की उम्र में फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ (2013) का ऑफर मिला और यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बनी। इसके बाद, हनी सिंह के म्यूजिक वीडिया ‘लव डोज’ (2014) से उर्वशी इंटरनेट सेंसेशन बन गई।
तब से अब तक उर्वशी ‘लाल दुपट्टा’ (2016) ‘गल्ल बन गई’ (2016) ‘बिजली की तार’ (2019) ‘एक डायमंड का हार’ (2020) ‘वो चांद कहां से लाओगी’ (2020) ‘तेरी लोड़ वे’ (2021) ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ (2021) ‘डूब गये’ (2021) ‘वर्सेस बेबी’ (2021) ‘हम तो दीवाने’ (2023) जैसे म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं।
म्यूजिक वीडियो ‘हम तो दीवाने’ (2023) में वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओ.टी. टी. 2’ के विजेता एल्विश यादव के साथ रोमांस करती नजर आई, उनके इस वीडियो को ऑडियंस ने खूब पसंद किया।
‘सिंह साहेब द ग्रेट’ (2013) के बाद उर्वशी रौतेला, ‘भाग जॉनी’ (2015) ‘सनम रे’ (2016) ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) ‘हेट स्टोरी 4’ (2018) ‘पागलपंती’ (2019) जैसी फिल्मों में नजर आईं। उर्वशी आखरी बार पिछले साल रणदीप हुडा के साथ वाली फिल्म ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ (2023) में नजर आई थी जिसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था लेकिन इनमें से उनकी कोई भी फिल्म अच्छी खासी हिट नहीं हुई।
लेकिन इसके बावजूद उर्वशी को करोड़ों की प्राइज मिलती है। एक एक्ट्रेस के तौर पर बेशक कामयाब न हुई हों लेकिन अपनी हॉट अदाओं और तस्बीरों से वह लोगों के दिलों पर राज करती रही हैं।
उर्वशी व्दारा फिल्म ‘काबिल’ (2017) में किए गए आइटम नंबर को खूब पसंद किया गया। वह एक बांग्लादेशी फिल्म में भी आइटम नंबर कर चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जितनी खूबसूरत हैं, उनका एक्टिंग करियर उस लिहाज से परवान नहीं चढ सका।
उर्वशी हिंदी फिल्मों के साथ साऊथ की फिल्मों में भी खूब काम कर रही है। उन्होंने ‘अलरावत’ (2015) से कन्नड़ फिल्म ‘द लीजेंड’ (2022) के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री ‘पोरोबाशाइनी’ (2017) के साथ बंगाली में शुरूआत की थी।
पिछले साल उनकी ‘वाल्टेयर वीरैया’ (2023) ‘एजेंट‘ ‘ब्रो’ (2023) और ‘स्कंद’ (2023) जैसी तीन तेलुगु फिल्में रिलीज हुईं।