रांची/ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री केंद्र सरकार के नाम पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अधिकतम खुदरा मूल्य एम.आर.पी. की छपाई पर नियम का अधिनियम हेतु जानकारी मांगी गई है।
बता दें कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक स्वयंसेवी संगठन है जो सन 1974 से ग्राहक जागरूकता, ग्राहक शिक्षा और ग्राहक समस्या के लिए मार्गदर्शन के क्षेत्र में काम कर रहा है। ग्राहक पंचायत का कार्य पूरे भारत के राज्य स्तरीय संगठन और 500 से अधिक जिलों में कार्यरत है। ग्राहक पंचायत ने केंद्र सरकार से प्रत्येक उत्पादक और निर्माता को उत्पाद की पैकेजिंग पर प्रथम बिक्री मूल्य मुद्रित करना आवश्यक करने की मांग की है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता आलोक कुमार सिंह एवं आर अजय जी ने आज बुधवार को रांची उपायुक्त को उपरोक्त मामले में ज्ञापन सौंपा।