झारखंड/ अधिसूचना जारी, झारखंड में ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड जरूरी

झारखंड/ अधिसूचना जारी, झारखंड में ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड जरूरी

रांची/ झारखंड में ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसके लिए सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी की गयी है। अब ऑटो चालकों को खाकी वर्दी पहने होंगे, जबकि ई रिक्शा चालकों को नीले रंग की वर्दी पहनी होगी।

झारखंड में ऑटो और ई रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस निर्धारित कर दिया गया है. झारखंड में अब हर परमिट धारी ऑटो और ई रिक्शा चालकों को वर्दी में ही रहना होगा। इस संदर्भ की अधिसूचना शासन की ओर से जारी किया गया है।

झारखंड में परिवहन सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए राज्य में संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। मोटरयान अधिनियम के द्वारा सरकार को मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य में परिचालित ऑटो रिक्शा चालकों के लिए खाकी रंग और ई रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है की इस संबंध में उप परिवहन आयुक्त रांची की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, समिति की ओर से ऑटो चालकों जिनमे डीजल, सीएनजी और पेट्रोल ऑटो शामिल है उनके चालकों लिए खाकी रंग और ई रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग की ड्रेस निर्धारित करने की अनुशंसा की गई थी।

राजधानी रांची में लगभग दो हजार ऑटो चालक और ढाई हजार ई रिक्शा सड़कों पर चलते हैं। पूर्व में ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर कई ऑटो चालक खाकी वर्दी का प्रयोग करते आए हैं। खास कर रांची रेलवे स्टेशन और रांची एयरपोर्ट से खुलने वाले ऑटो चालक खाकी वर्दी का प्रयोग करते आए हैं लेकिन ई रिक्शा चालक वर्दी का प्रयोग नहीं करते थे।

अब अधिसूचना जारी कर दी गई है, तब ई रिक्शा चालकों को भी नीली वर्दी में रहना होगा. ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों का ड्रेस कोड लागू किए जाने के बाद उनकी पहचान भी आसान होगी। रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इसे लेकर अभियान भी चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »