नई दिल्ली/ जेसिका लाल के हत्यारों को अदालत के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल का रविवार शाम निधन हो गया। यह जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने दी।
मीडया रिपोर्ट के अनुसार एक दिन पहले, घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक दिन बाद उनका निधन हो गया। वह लीवर सिरोसिस (यकृत के सिकुड़ने की बीमारी) से पीड़ित थीं, जिसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
सबरीना लाल का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। अपनी बहन के हत्यारे मनु शर्मा को वह माफ कर चुकी थी। पिछले साल दिल्ली सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा की समय पूर्व रिहाई की सिफारिश की थी, जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गया।