देवघर/ देवघर से सुरक्षा बलों ने दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया कि पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को जिले के पथरौल थाना क्षेत्र के ग्राम- चेतनारी तथा पालाजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मकरकेन्दा में छापेमारी कर कुल दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें कहा गया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 39 सिम कार्ड एवं तीन एटीएम बरामद किये। गिरफ्तार बदमाशों में से दो इकबाल अंसारी व अमिरूल अंसारी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं और वे वर्तमान में जमानत पर थे।