रांची/ कुछ दिनों तक मौन रहने के बाद झारखंड भाजपा के नेता एक बार फिर बांग्लादेशी प्रलाप प्रारंभ कर दिए हैं। झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर राज्य सरकार पर फिर से जुवानी हमला बोला है।
बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हेमंत सरकार कार्रवाई करने से डर रही। ये घुसपैठिए झामुमो के वोट बैंक बन चुके हैं।इसलिए राज्य सरकार इनका संरक्षक बनी हुई है। कहा कि घुसपैठिए आदिवासी दलित समाज के लोगो की संपत्ति पर कब्जा कर रहे। बहन बेटियों से शादी कर के जमीन पर कब्जा कर रहे।इतना ही नही हिंदू आबादी को अपना घर द्वार छोड़कर भागने को मजबूर कर रहे।
उन्होंने कहा कि संथाल परगना में तारानगर, गोपीनाथपुर, गाय बथान जैसे गांव में घुसपैठियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। कहा कि घुसपैठिए राज्य को दीमक की तरह चाट रहे और राज्य सरकार मौन है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ माननीय उच्च न्यायालय ने घुसपैठियों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए है फिर भी हेमंत सरकार इसकी लीपा पोती में लगी हुई है।
कहा कि बाहर में राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ से इंकार करती है वही कोर्ट ने एफिडेविट कर स्वीकार भी करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।