नयी दिल्ली/ मशहूर भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता लकी अली ने अपने एक्स अकाउंट पर मुसलमानों के बारे में गंभीर बातें कही हैं। इस एक ट्वीट से अली सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इस ट्वीट के माध्यम से अपना दर्द बयान किया है।
मकसूद महमूद अली, जिन्हें लकी अली के नाम से भी जाना जाता है। वह एक मशहूर भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता हैं। नब्बे के दशक में कई लोकप्रिय गाने और एल्बमों के साथ, वह एक बड़े शख्सियत के रूप में उभरे थे।
फिल्म कहो ना प्यार है के एक पल का जीना और ना तुम जानो ना हम जैसे कई लोकप्रिय गानों के लिए मशहूर इस गायक ने अपने एक्स अकाउंट पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने आज यानी 12 जुलाई को अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर आज के वक्त में मुस्लिम होने के अपने एहसास को जाहिर किया है।
लकी अली ने आज के दौर में मुस्लिम होने पर अपना नजरिया जाहिर करते हुए, इसे अकेलापन से भरा अनुभव बताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,आज दुनिया में मुस्लिम होना एक अकेलापन है।
पैगंबर की सुन्नत का पालन करना एक अकेलापन है, आपके दोस्त छोड़ देंगे और दुनिया आपको आतंकवादी कहने लगेगी। मशहूर गायक के इस ट्वीट के बाद फैंस लगातार इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं देकर उनके साथ होने का आश्वासन दे रहे हैं।
लकी के इस ट्वीट के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, उस्ताद जी अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे लोग भी होते हैं। जो भी हो,लेकिन मेरे लिए आप एक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे। हर अच्छा इंसान एक अच्छा इंसान होता है, फिर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह लकी अली है या लकी शर्मा।
वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ष्इससे कैसे फर्क पड़ सकता है? अगर आपके दोस्त आपको छोड़ रहे हैं, तो वे कभी आपके दोस्त नहीं थे। आपको खुश होना चाहिए कि आप इस वजह से ऐसे लोगों की मानसिकता समझ पाए।
लकी अली के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें लगातार प्यार जता रहे हैं और साथ होने का आश्वासन दे रहे हैं। बता दें कि लकी दिवंगत दिग्गज अभिनेता महमूद के बेटे हैं। लकी को नब्बे और दो हजार के दशक की शुरुआत में दिए उनके शानदार गानों की वजह से जाना जाता है। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म श्कांटेश् के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी।
इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे। उनका सबसे नवीनतम गाना श्तू है कहांश्, इस साल ही रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म श्दो और दो प्यारश् में विद्या बालन और प्रतीक गांधी पर फिल्माया गया था।
Great