रांची/ एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस खबर की अभी तक किसी ने पुष्टी नहीं की है लेकिन कई मीडिया वाहिनियों पर यह खबर चलाई जा रही है।
झारखंड से संबद्ध एक वेबसाइट ने दावा किसा है कि किशन दा गिरफ्तार हो चुके हैं। उसके साथ उसकी पत्नी शीला मरांडी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें सरायकेला इलाके से गिरफ्तर किया गया है।
हालांकि प्रशांत बोस के पकड़े जाने की पुष्टी किसी भी पुलिस अधिकारी ने अब तक आधिकारिक तौर पर नहीं की है। सूत्रों के अनुसार कुख्यात किशन दा इलाज के लिये पत्नी के साथ सरायकेला आए हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को लगी और आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया।
सचमुच किशन दा यदि गिरफ्तार हो चुके हैं तो यह झारखंड पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी होगी। किशन दा झारखंड ही नहीं पूरे देश के माओवादियों के बड़े नेता माने जाते हैं। किशन दा न केवल बौद्धिक स्तर पर मजबूत माने जाते हैं अपितु वे गुरिल्ला लड़ाई में भी बड़े योजनाकर्ता बताए जाते हैं।