चीनी पत्रकारों के हवाले से जारी खबर, प्रिंस सलमान और पुतिन के बीच मुलाकात असहज

चीनी पत्रकारों के हवाले से जारी खबर, प्रिंस सलमान और पुतिन के बीच मुलाकात असहज

नयी दिल्ली/ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आल सउद ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ा। इस सूचना को चीन के राजनीतिक विश्लेषकों ने साझा किया है।

जानकारी में रहे कि विगत 6 दिसंबर को व्लादिमीर पुतिन ने मध्य पूर्व की यात्रा की। इस दौरान पुतिन ने एक ही दिन में दो देशों, यूएई और सऊदी अरबिया की यात्रा की। इसके अंतर्गत, उन्होंने क्राउन प्रिंस सलमान से मुलाकात की।

चीनी पत्रकारों के अनुसार, दो नेताओं के बीच की मुलाकात गरमागरम और दोस्ताना थी। हालांकि, दो नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान एक सीन उत्पन्न हुआ जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे चीनी पत्रकारों ने अपने माध्यम से सार्वजनिक किया है।

दोनों नेताओं के मुलाकात के दौरान एक बहुत विवादास्पद सीन उत्पन्न हुआ, जब सऊदी प्रिंस ने पुतिन को अचानक बाधित किया। पुतिन और सलमान के बीच की मुलाकात अभिवादन विनिमय से शुरू हुआ। प्रिंस ने कहा कि पिछले सात वर्षों में रूस-सऊदी संबंधों में ऊर्जा, निवेश, और कृषि के क्षेत्र में विशेष रूप से प्रगति हुई है। प्रिंस ने यह भी महसूस किया कि व्लादिमीर पुतिन सऊदी भूमि पर मूल्यवान मेहमान हैं।

इसके जवाब में, पुतिन ने सऊदी अरबिया को भ्रमण के लिए निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और अपने समकक्ष को मॉस्को का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि सोवियत संघ ने सौदी अरब को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में पहचाना था। अनुवादक ने पुतिन के शब्दों को सलमान को सुनाया, तो सलमान थोड़ा असहज से दिखे। चीनी विश्लेषकों के अनुसार, यदि नेताओं के बीच बातचीत का मित्रपूर्ण वातावरण नहीं होता, तो कोई यकीनन उनके बीच तनाव है। यह वहां देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »