प्रतिपक्षी नेता राहुल ने देश में ‘टैक्स आतंकवाद’ का लगाया आरोप, ‘इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया’

प्रतिपक्षी नेता राहुल ने देश में ‘टैक्स आतंकवाद’ का लगाया आरोप, ‘इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया’

नयी दिल्ली/ लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि बजट में वित्तमंत्री ने ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है। देश में ‘टैक्स आतंकवाद’ है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है।

संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, देश में डर का माहौल है। चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया। आज भी चक्रव्यूह में 6 लोग है। 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, हजारों साल पहले, कुरूक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसाया और उसे मार डाला। मैंने थोड़ा शोध किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ को ‘पद्मव्यूह’ के नाम से भी जाना जाता है। जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’।

राहुल ने आगे कहा, ‘चक्रव्यूह’ कमल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है। वह भी कमल के रूप में अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वही भारत के साथ किया जा रहा है। युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय आज भी ‘चक्रव्यूह’ के केंद्र में छह लोग हैं।

उन्होंने कहा, आज भी छह लोग नियंत्रण करते हैं, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। इस बात पर स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने कहा, अगर आप चाहें तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम छोड़ दूंगा और सिर्फ 3 नाम लूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »