नयी दिल्ली/ अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के हालिया फैसले पर सोमवार को पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रया दी। पाकिस्तान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस फैसले का कोई कानूनी महत्व नहीं है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत की 5 अगस्त, 2019 की ‘‘एकतरफा और अवैध कार्रवाइयों’’ को मान्यता नहीं देता है।
बता दें कि विगत दिनों उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र सरकार के अगस्त 2019 के फैसले को बरकरार रखा। इस फैसले पर पाकिस्तान की ओर से बयान जारी किया गया था।