कोलकाता/ फरक्का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के एक छात्र नेता को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि सीमा सुरक्षा बल ने की है। जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के सीमांत इलाके से अवामी लीग के छात्र नेता अब्दुल कादिर (27) को गिरफ्तार किया गया है।
उसने स्वीकारा कि वह बांग्लादेश के नारायणगंज का निवासी है। देश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बिगड़ती परिस्थिति, राजनीतिक पक्षपात, संघर्ष व हमले को देखते हुए उसने अपनी जान बचाने के लिए 6 अगस्त को अपना घर छोड़ दिया था।
उसने बताया कि वह गुप्त मार्ग व नदी से होकर करीब 600 किलोमीटर की यात्रा के बाद भारत की सीमा में प्रवेश किया लेकिन सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया। इधर, बीएसएफ ने उक्त घुसपैठिये को गिरफ्तार कर रघुनाथगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।