‘दृश्यम 3’ के जरिए दिल जीतने के लिए तैयारी में श्रिया सरन

‘दृश्यम 3’ के जरिए दिल जीतने के लिए तैयारी में श्रिया सरन

फिल्म ‘दृश्यम’ (2015) और श्दृश्यम 2श् (2022) में अपनी सादगी भरी खूबसूरती से सबका मन मोह लेने वाली एक्‍ट्रेस श्रिया सरन अब फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर चर्चाओं में हैं। एक बार फिर वह फिल्‍म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्‍म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

11 सितंबर, 1982 को उत्तराखंड के हरिद्वार में पैदा हुई श्रिया सरन की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। दरअसल, उनके पिता पुष्पेंद्र सरन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में काम करते थे जबकि मां नीरजा सरन दिल्ली पब्लिश स्कूल में टीचर थीं।

पढाई के दौरान डांस के प्रति श्रिया की दीवानगी को देखते हुए उनके पैरेंट्स व्‍दारा उन्हें डांस की ट्रेनिंग दिलाई गई। कॉलेज के दौरान श्रिया ने अनेक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और उनकी डांसिंग स्किल को काफी पसंद किया गया।

डांसिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते-लेते श्रिया को रेणु नाथन के म्यूजिक एल्बम श्थिरकती क्यूं हवाश् (2001) में काम करने का मौका मिला। इस म्यूजिक एल्बम में काम करने के दौरान श्रिया सरन को रामोजी फिल्म्स की तेलुगु फिल्म ‘इष्टम’ (2001) मिल गई जो उनके करियर की डेब्‍यू फिल्‍म बनी।

फिल्म ‘इष्टम’ (2001) के बाद श्रिया सरन तेलुगु में बनी ‘संतोषम’ (2002) में नजर आईं। इस फिल्‍म के लिए उन्हें तेलुगु में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस केटेगरी के लिए फिल्‍मफेयर नॉमिनेशन मिला। इसके साथ ही वह फिल्‍म मेकर्स की पसंदीदा एक्‍ट्रेस बन गईं। फिल्‍म श्नुव्वे नुव्वेश् (2002) के साथ श्रिया को पहली व्यावसायिक सफलता मिली।

फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ (2003) के जरिए श्रिया सरन ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्‍म में वह रितेश देशमुख और जेनेलिया के साथ नजर आई। इसके बाद श्रिया ने फिर मुड़कर नहीं देखा और वह साउथ और हिंदी फिल्‍मों में बिजी हो गईं। श्रिया को साउथ सुपर स्‍टार रजनीकांत के साथ तमिल फिल्‍म फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ (2007) में काम करने का अवसर मिला।

उनके व्‍दारा अभिनीत यह फिल्‍म न केवल साउथ सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म थी बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्‍म का रिकार्ड भी इस फिल्‍म के नाम रहा। श्रिया ने लगभग 61 साउथ और हिंदी सिनेमा में लगभग 14 फिल्‍मों में काम किया।

श्रिया की हिंदी फिल्‍मों में ‘तुझे मेरी कसम’ (2003), ‘थोडा तुम बदलो थोडा हम’ (2004) ‘शुक्रिया टिल डेथ’ (2004) ‘आवारापन’ (2007), ‘मिशन इस्‍तांबूल’ (2008) ‘एक द पॉवर ऑफ वन’ (2009) ‘ना घर के न घाट के’ (2010) ‘गली गली चोर है’ (2012) ‘जिया गाजियाबाद’ (2013), ‘दृश्यम’ (2015) ‘फेमस’ (2018) ‘सब कुशल मंगल’ (2020) ‘तड़का’ (2022) ‘दृश्यम 2’ (2022) और ‘म्‍यूजिक स्‍कूल’ (2023) शामिल हैं।

साउथ और हिंदी फिल्‍मों के अलावा श्रिया ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ (2008) ‘कुकिंग विथ स्‍टेला’ (2009) और ‘मिड नाइट्स चिन्‍ड्रन’ (2012) जैसी 3 फिल्‍मों में भी अभिनय कर चुकी है।

श्रिया सरन वेब सीरीज श्शो टाइमश् (2024) में मंदिरा सिंह के गिरदार में नजर आई थीं। ग्‍लैमर से भरपूर उनके इस किरदार को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस वेब सीरीज के जरिए श्रिया ने ओटीटी पर डेब्‍यू किया था।

श्रिया सरन आज साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी गिनती बेहतरीन एक्‍ट्रेस के साथ शानदार डांसर में होती हैं। श्रिया की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों तरह के डांस में पारंगत है।

श्रिया सरन दोनों सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। श्रिया की खूबसूरती, आकर्षण और बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत फैंस के दिलो में उनके लिए खास जगह है।

‘दृश्यम’ (2015) और ‘दृश्यम 2’ (2022) में श्रेया सरन ने अजय देवगन की पत्‍नी और दो बच्चियों की मां का रोल निभाया था। इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। फिल्‍म में उनकी सादगी और एक्टिंग लोगों ने खूब पसंद की थी।

रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस 43 साल की हो चुकी एक्ट्रेस श्रिया सरन न केवल शादी शुदा हैं बल्कि एक बेटी की मां भी हैं। इसके बावजूद श्रिया के परफेक्ट फिगर और कातिल अदाओं के लोग दीवाने हैं।

अदिति फीचर्स से प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »