रांची/ विभिन्न शैक्षणिक मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. कामिनी कुमार से मुलाकात की। इससे पहले विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं प्रसाशनिक मुख्य गेट पर ताला बन्दी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र छात्र-छात्राओ विवि. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
विद्यार्थी परिषद ने कुलपति कामिनी कुमार के समक्ष सभी सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं विषय अनुसार किताबें जल्द से जल्द उपलब्ध कराने, यूजी एवं पीजी में सीट बढ़ाने, छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी।
विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल को रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि सभी मांगे छात्रहित में जायज है एवं सारी समस्याओं का हल जल्द से जल्द निदान किया जाएगा।
मौके पर प्रदेश सोसिल मीडिया संयोजक रोहित दुबे, विभाग संयोजक अनिकेत सिंह, जिला संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी, महानगर सहमंत्री अंकित रंजन, मुन्ना यादव, शशि कांत सुमन, रिपुंजय धर दुबे, रोहित शेखर, गुड्डू, सौरभ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।