रबी की फसल बुआई के लिए जुताई का उपयुक्त समय, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं

रबी की फसल बुआई के लिए जुताई का उपयुक्त समय, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं

पटना/ सामान्य रूप से बिहार में बुधवार को मौसम तो साफ रहेगा लेकिन हवा की गति थेड़ी तीव्र रह सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि बिहार के कुछ क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहेंगे।

हवा पश्चिम से उत्तर की ओर प्रवाहित होगी। अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। खोदाबंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इस बीच किसान भाई अपने खेतों की गहरी जुताई कर सकते हैं लेकिन नमी को बचाए रखने के लिए खेत को जोत कर न छोड़ें, उसे हेंगा या पाटा मारकर सपाट कर दें। किसान भाइयों को यह भी सलाह दी गयी है कि रबी की फसल के लिए जुताई प्रारंभ कर खेत को तैयार कर लें। यह बेहद अनुकूल समय है।

आगामी सात दिनों के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आकाश साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं के बराबर है लेकिन अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सें. की कमी आएगी। आज प्रदेश का अधिकतम तापमान औसत 31 डिग्री सें. रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सें. रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान कोई परिवर्तन के संकेत नहीं हैं लेकिन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सें. की कमी आएगी।

इधर बेगूसराय जिले के किसानों को खोदबंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से फसल से संबंधित सूचना प्रेषित की गयी है। कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक डाॅ. रामपाल ने बताया कि केन्द्र के पास प्रयाप्त मात्रा में स्ट्राबेरी के पौधे बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रति पौधे 10 रुपये के हिसाब से इसे बेच रहा है। जिन किसान भाइयों को पौधों की जरूरत होगी वे कृषि विज्ञान केन्द्र से संपर्क कर पौधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्राबेरी की यह वैरायटी विंटरडाउन किस्म की है। इसे लगाकर किसान भाई अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »