सुभाष शिरढोनकर
‘द केरला स्टोरी’ में निमाह मैथ्यूज का किरदार निभाकर, रातों रात स्टार बन कर मशहूर होने वाली वाली, योगिता बिहानी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया हैं। उनके कठोर परिश्रम, लगन और धैर्य के कारण ही आज उनका नाम हर जुबान पर है।
श्द केरला स्टोरीश् के पहले योगिता, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टॉरर ’विक्रम वेधा’ में चंदा के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में योगिता के अलग तरह के इमोशन्स का दर्शकों पर काफी गहरा असर हुआ था। जिसके लिए उन्हैं दर्शकों की खूब प्रशंसा मिली थी। लेकिन फिल्म श्द केरला स्टोरीश् की सफलता ने योगिता को इस इंडस्ट्री में पूरी तरह स्थापित कर दिया है।
07 अगस्त, 1995 को दिल्ली में पैदा हुई योगिता बिहानी ने 2012 में सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल किया और 2015 में दिल्ली विश्व विद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बैचर डिग्री हासिल की। एक साल तक योगिता ने दिल्ली में जॉब भी किया, लेकिन और बेहतर संभावनाओं की तलाश में वह मुंबई चली आईं।
2017 में योगिता बिहानी ’द कपिल शर्मा शो’ में एक दर्शक के रूप में पंहुची थी। योगिता के मन में एक्टिंग के लिए हूक तो थी। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिस शो में वह एक दर्शक के रूप में शामिल हुईं, उसी में एक दिन मेहमान बनकर शामिल होने का अवसर उन्हैं मिलेगा।
2017 में योगिता, ’फेम फूडीज’ में एक कंस्टंटेंट के रूप में नजर आईं। उसके बाद 2018 में सोनी टीवी के गेम शो श्दस का दमश् के एक प्रोमो में उन्हैं सलमान के साथ देखा गया।
2018 से 2020 तक सोनी टीवी पर प्रसारित हुए एकता कपूर के शो ’दिल ही तो है’ में योगिता को पलक शर्मा का किरदार निभाने का अवसर मिला। इस शो के बाद उन्होंने एकता कपूर के अलौकिक शो ’कवचरू महाशिवरात्रि’ में कैमियो किया।
2018 में योगिता बिहानी ने ’फेमिना मिस इंडिया राजस्थान’ प्रतियोगिता में भाग लिया और शीर्ष 3 प्रतियोगियों में चुनी गईं। उस दौरान योगिता ने कुछ कमर्शियल भी किए।
छोटे पर्दे पर आने के बाद से ही योगिता लगातार, फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं। 2020 में योगिता को विक्रमादित्य मोटवानी की नेटफ्लिक्स कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ’एके बनाम एके’ से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उन्होंने एक सिनेमेटोग्राफर का किरदार निभाया था, जो अनुराग कश्यप की सहायक भी है जिसे कश्यप के मनमौजी तरीकों के कारण बहुत कुछ सहना पड़ता है। 2021 में योगिता ने एक शोर्ट फिल्म ’डेट आजकल’ की।
पहले ’विक्रम वेधा’ (2022) और अब द केरला स्टोरी (2023) ने योगिता बिहानी के लिए बॉलीवुड में बड़ी संभावनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं।
द केरला स्टोरी में योगिता व्दारा निभाये गये किरदार श्निमाह मैथ्यूजश् का दर्शकों के दिलो दिमाग पर इसलिए भी गहरा असर रहा, क्योंकि फिल्म में अपने ग्रुप की वही इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो कट्टरपंथियों के बहकावे में नहीं आती हैं, और उनके खात्मे के लिए अग्रसर होती है। उन्हैं दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
योगिता का कहना है श्स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे श्निमाह मैथ्यूजश् का किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया था। क्योंकि वह सबसे स्ट्रॉन्ग था। एक ऐसी लड़की जो अपने साथ होने वाले सभी हादसों से खुद को बचाती है। उसके साथ रेप हुआ, उसे परेशान किया गया लेकिन वो अपने दोस्तों के खातिर लड़ने के लिए फिर भी खड़ी हो गई।
योगिता आगे कहती हैं, हम सभी ने बहुत ईमानदारी के साथ फिल्म बनाई। और मुझे खुशी है कि तमाम विवादों के बाद दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आई। यदि अवसर मिला तो मैं इस तरह की वूमेन एम्पावरमेंट वाली फिल्मों से बार बार जुड़ना चाहूंगी।
योगिता अपनी इस कामयाबी पर बेहद खुश और उत्साह से लबालब भरी नजर आ रही हैं। अब वह सिर्फ अच्छे प्रोजेक्ट्स करना चाहती है। उनकी ख्वाहिश है कि अलग अलग तरह का काम कर ऑडियंस को एंटरटेन कर सकें। उन्हैं खुद पर पूरा भरोसा है। वह कहती है कि श्मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए अपनी कोशिशें लगातार जारी रखना हैंश्। योगिता इम्तियाज अली, जोया अख्तर और श्रीराम राघवन जैसे फिल्मकारों के साथ काम करना चाहती है।
योगिता का कहना है कि आप जितना अधिक काम करते हैं, उतने ही बेहतर बनते जाते हैं। मेरी एकमात्र चिंता यह है कि मुझे टाइपकास्ट न किया जाए। इसे छोड़कर, मैं किसी भी चीज और हर चीज के लिए खुलकर तैयार हूं।
(युवराज फिचर)