नई दिल्ली/ महाराष्ट्र कोटे से बनाए गए केन्द्रीय मंत्री नारायण राले पर गिरफ्तारी का तलवार लटक रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर पुणे के चतुर्थवगी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने सोमवार को रायगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयाग किया था, जिसके बाद युवा सेना ने उनपर एफआईआर दर्ज करा दी।
नारायण राणे ने रैली में लोगों के संबोधित करने के दौरान कहा-यह शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि यह स्वतंत्रता दिवस की कौनसी वर्षगांठ है। उन्होंने 15 अगस्त को स्पीच के दौरान पीछे खड़े लोगों से पूछा कि आजादी को कितने साल हो गए। अगर मैं वहां होता तो उनको जोरदार थप्पड़ मार देता।