सुभाष शिरढोनकर
पिछली कई नाकामियों के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना को एक हिट का इंतजार था और वह उन्हैं ‘ड्रीमगर्ल 2’ के रूप में मिल चुकी है। यह फिल्म उनके कैरियर के लिए इस मायने में बेहद अहम थी कि इसके पहले उनकी काफी सारी फिल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आई थीं।
ड्रीमगर्ल 2 की रिलीज के पहले आयुष्मान खुराना काफी नर्वस थे। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद से ही वो फिल्म को लेकर काफी कान्फिडेंट थे लेकिन पिछली नाकामियों की दहशत नर्वसनेस के रूप में उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
लेकिन जैसे ही ड्रीमगर्ल 2 के प्रति ऑडियंस ने अपनी पसंदगी का इजहार किया, आयुष्मान खुराना का आत्म विश्वास लौट आया है। यह फिल्म फैंस को इस कदर पसंद आई कि रिलीज के 9 दिनों के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसमें कोई शक नहीं कि यदि गदर 2 और ओएमजी 2 पहले से जमी न होती तो ड्रीमगर्ल 2 को और ज्यादा फायदा मिल सकता था।
ड्रीमगर्ल 2 में आयुष्मान व्दारा निभाये गया पूजा का किरदार, इसके पहले भाग का दोहराव था लेकिन इसके बावजूद वह इसलिए इंटरेस्टिंग रहा क्योंकि इस बार पूजा पहली वाली पूजा के मुकाबले ज्यादा नटखट और शरारती थी और उसे परिस्थिति से खेलना बखूबी आता है।
एक अभिनेता होने के नाते आयुष्मान न केवल नये नये कंटेंट का बखूबी चयन करते रहे हैं बल्कि अपने किरदार बेहद ईमानदारी से निभाते आ रहे हैं। ड्रीमगर्ल को अपने कैरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म मानने वाले आयुष्मान शुरू से ही किरदार से ज्यादा कहानी को महत्व देते आ रहे हैं। उनकी फिल्मों के कंटेंट हमेशा नयापन लिए होते है।
इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एक एक्टर के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही सबसे ज्यादा मायने रखता है क्योंकि इसकी बदौलत ही उसे आगे का काम मिलता है। इस तरह इस कसौटी पर भी आयुष्मान इस बार खरे उतरे हैं।
ड्रीमगर्ल 2 के बाद आयुष्मान के अंदर फिर से कॉन्फिडेंस आ चुका है। जो मेकर्स उनसे मुंह मोड़ने की तैयारी में थे, वह फिर से लौट आएंगे।
पर्सनली आयुष्मान खुराना को श्एक्शन हीरोश् करके बहुत मजा आया था लेकिन बदकिस्मती रही कि उनकी वह फिल्म ज्यादा चली नहीं लेकिन उनका कहना है कि यदि मौका मिला तो वह उस तरह की एक्शन फिल्में फिर से करना चाहेंगे। वह ग्रे या डार्क किरदार भी निभाना चाहते हैं। वह हॉलीवुड फिल्म श्जोकरश् जैसा रोल करना चाहते हैं।