सुभाष शिरढोनकर
एक्टर ईशान खट्टर को बेशक अपने संबंधी शाहिद कपूर की तरह कामयाबी न मिल सकी हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आज उनका भी एक खास मुकाम है। इन दिनों ईशान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि अनन्या पांडे के साथ कथित तौर पर ब्रेकअप के बाद वह मलेशियाई मॉडल चांदनी बेंज के साथ इन दिनों रिलेशनशिप में हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस साल की शुरुआत से ईशान और चांदनी एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं और खासकर ईशान अपने इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। वो चांदनी को उनके करीबियों और दोस्तों से मिलवा चुके हैं और जल्द से ज्ल्द चांदनी को अपनी लाइफ पार्टनर बना लेना चाहते हैं।
चांदनी का जन्म मलेशिया के कुआलालंपुर में हुआ था। वह 21 साल की हैं और मुंबई में बतौर मॉडल काम कर रही हैं। इसके पहले चांदनी सिंगापुर टीवी ड्रामा ‘माई मदर स्टोरी’ में काम कर चुकी हैं। वह एक मलेशियाई टीवी सीरीज ‘गैब’ का हिस्सा भी रही हैं।
एक मॉडल के रूप में चांदनी कई एड कर चुकी हैं, उनके पास कई नये असाइनमेंट्स भी हैं लेकिन अब वह मॉडलिंग के साथ ही हिंदी फिल्मों में काम के मौके तलाश रही हैं।
चांदनी से पहले ईशान खट्टर का नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ उस वक्त जुड़ा था जब श्खाली पीलीश् की शूटिंग करते वक्त दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आ गई थीं लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि पिछले साल दोनों का ब्रेकअप हो गया।
कहा तो यह भी जाता है कि अनन्या के प्रति ईशान खट्टर की चाहत सिर्फ एक तरफा थी। यही वजह थी कि दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।
अनन्या का नाम इन दिनों एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है। जुलाई में यूरोप ट्रिप से आने के बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिली।
ईशान खट्टर अब तक श्बिऑन्ड द क्लाउड्सश्, श्फोन भूतश् जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जल्द ही वह राजा कृष्ण मेनन की, 1971 में हुए इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर आधारित फिल्म श्पिप्पाश् में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘द परफेक्ट कपल’ में नजर आएंगे।