भोपाल/ मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिला माओवादियों के मारे जाने की खबर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि राज्य पुलिस की माओवादी विरोधी हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस टीमों ने छत्तीसगढ़ सीमा के पास जंगली इलाके में हुए ऑपरेशन में तीन महिला माओवादियों को मार गिराया है।
थाना गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के समीप हॉक फोर्स, पुलिस व माओवादियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 3 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। ढेर की गईं महिला माओवादियों से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक .303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड मे कुछ माओवादी घायल भी हुए हैं जो घने जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। उन माओवादियों की तलाश के लिए हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।