CSR पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न, कई विद्वानों ने पढ़े पेपर

CSR पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न, कई विद्वानों ने पढ़े पेपर

पटना/ चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (CIMP) ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। इसका आयोजन इंडिया सीएसआर के सहयोग से किया गया था। दो दिवसीय सम्मेलन में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उस सत्र में कुल मिलाकर पांच पेपर दिए गए थे। ‘एसडीजी के लिए सीएसआर को समझने के लिए फिल्मों का उपयोग करना’ और ‘शेयर बाजार और आर्थिक विकास के बीच दीर्घावधि और अल्पकालिक संघ की परीक्षा’ जैसे विषयों पर पेपर प्रस्तुत किए गए।

सीआईएमपी के निदेशक प्रो. (डॉ.) राणा सिंह ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. सिंह ने अतिथि, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों का स्वागत किया। डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में सम्मेलनों के महत्व का उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त, मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महेश मुंजाल ने अपने संबोधन में समापन भाषण दिया, उन्होंने कहा कि सम्मेलन शिक्षाविदों, चिकित्सकों, सलाहकारों और शोध विद्वानों को सर्वोत्तम समाधान के साथ आने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है।

तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नफीसा बिंते शफीक ने यूनिसेफ के बिहार फील्ड कार्यालय की ओर से जनसमूह को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार की कुल जनसंख्या का 48 प्रतिशत 18 प्रतिशत आयु से कम है, जो भारत की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत है। और एक बड़ी उपभोक्ता बाजार कंपनी होने के नाते राज्य में बच्चों के विकास और वृद्धि से संबंधित सीएसआर गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए।

आईसीसीएसआर-2022 के अध्यक्ष एवं सहायक प्रोफेसर. डॉ. ज्योति वर्मा ने बेस्ट पेपर अवार्ड की घोषणा की श्रुति द्विवेदी और दिप्तीक परमार को रीचिंग द अनरीच्ड टू मीट द अनमेट नीडरू विजन स्क्रीनिंग एंड प्रोविजन ऑफ आईग्लासेस वाया आउटरीच कैंपस इन इंडिया विषय पर बेस्ट पेपर अवार्ड दिया गया है।

कुमोद कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सीआईएमपी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। सत्र के दौरान संकाय सदस्य, छात्र, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »