CSR -2022 पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

CSR -2022 पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

पटना/ बिहार की सबसे प्रतिष्ठित पटना के चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के सीएसआर अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में शनिवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी 2022 पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि सीएसआर प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और यह केवल कंपनियों तक सीमित नहीं है। उनकी मूल टैगलाइन “सीएसआर हमारा है” थी।

गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. हिशमी जमील हुसैन, कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी हेड, टाटा स्टील ने उल्लेख किया कि कैसे टाटा ने योगदान दिया है और समाज के रूप में हम सीएसआर मिशन में कैसे योगदान दे सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सर्विसेज के अध्यक्ष डॉ. कॉलिन कॉल्सन-थॉमस ने अपने भाषण में अपने व्यक्तिगत ज्ञान और अनुभव को साझा किया और इस सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन के पहले दिन 3 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों के प्रस्तुतकर्ताओं ने हाइब्रिड मोड में अपने पेपर प्रस्तुत किए।

सम्मेलन के हिस्से के रूप में एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई जिसमें सीईओ-टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड, मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सचिवीय), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्री एस सुधाकर, वीपी और प्रमुख, सीएसआर, जुबिलेंट इंग्रेविया, डॉ विवेक प्रकाश, वाश विशेषज्ञ, यूनिसेफ बिहार प्रभाकर सिन्हा ने भाग लिया। पैनल चर्चा का संचालन सीआईएमपी के निदेशक प्रो. (डॉ.) राणा सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ. एस. सिद्धार्थ, आईएएस ने सीआईएमपी द्वारा दो पुस्तक प्रकाशनों का विमोचन भी किया। पहली पुस्तक रुसेन कुमार और कुमोद कुमार, सीएओ, सीआईएमपी द्वारा लिखी गई है और दूसरी पुस्तक फादर जोस कलापुरा, प्रो. (डॉ.) राजीव रंजन और कुमोद कुमार द्वारा लिखी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »