सितारों की दुनिया/ कास्टिंग के दौर में है नितेश तिवारी की रामायण

सितारों की दुनिया/ कास्टिंग के दौर में है नितेश तिवारी की रामायण

नितेश तिवारी अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को हिंदी सिने जगत की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में बनाना चाहते हैं। इसे वो तीन पार्ट में बनाने जा रहे हैं।

इन दिनों इस फिल्म के एक-एक किरदार के लिए काफी सोच समझकर स्टार्स का चुनाव किया जा रहा है। श्रामायणश् के लिए वीएफएक्स का जिम्मा ऑस्कर विनर कंपनी डीएनईजी को सुपुर्द किया जा चुका है।

नितेश तिवारी इस फिल्म के लिए ऐसे एक्टर्स लेना चाहते हैं जो भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी कहानी के पात्रों को सिल्वर स्क्रीन पर निभाने में पूरी तरह सक्षम हों।

नितिश फिल्म को इस साल मार्च में फ्लोर पर ले जाकर नॉन स्टॉप शूटिंग शुरू करना चाहते हैं क्योंकि फिल्म का पहला पार्ट वो अगले साल रिलीज करने की घोषणा कर चुके हैं। इसलिए वो चाहते हैं कि सैट पर जाने के पहले फिल्म की सारी स्टार कास्ट फायनल हो जाए।

फिल्म में राम के रूप में रनबीर कपूर और सीता के रूप में साई पल्लवी और यश का चयन रावण के रोल में करने के बाद फिल्म में कैकेयी के रोल के लिए लारा दत्ता को करीब करीब फाइनल किया जा चुका है।

नितिश का मानना है कि राजा दशरथ की तीसरी पत्नी रानी कैकेयी रामायण का एक ऐसा बड़ा पात्र है जो रामायण में पूरे संघर्ष को दिखाता है। और इसे निभाने के लिए वह लारा दत्ता को बिल्कुल सही चॉइस मानते हैं। लारा भी नितेश तिवारी की फिल्म में अपने किरदार को निभाने को एक्साइटेड हैं।

खबर यह भी है कि रामभक्त हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल के साथ नीतिश और उनकी टीम की बातचीत जारी है। नितेश तिवारी की टीम कुंभकर्ण की भूमिका निभाने के लिए बॉबी देओल को अपने साथ लाना चाहती है हालांकि इसके लिए अभी तक बॉबी देओल की स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

एनिमल की सफलता के बाद बॉबी के पास ऑफर्स की बाढ़ आई है, उसके बाद वह हर ऑफर पर काफी सोच समझकर विचार कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से बॉबी अब सिर्फ निगेटिव किरदार निभाने की बात कह चुके हैं, उसे देखते हुए लगभग तय माना जा रहा है कि बहुत जल्दी बॉबी इस किरदार के लिए अपनी स्वीकृति दे देंगे।

हाल ही में खबर आई कि साउथ स्टार विजय सेतुपति को भी फिल्म में विभीषण के रोल के लिए लेने की बात चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »