झारखंड पुलिस सरकार की टूल्स बनकर कर रही है कार्य : बाबूलाल मरांडी

झारखंड पुलिस सरकार की टूल्स बनकर कर रही है कार्य : बाबूलाल मरांडी

रांची/ तथाकथित सरकार गिराने के मामले में हुई गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमन्त सरकार  पर कड़ा हमला किया है। प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार महाराष्ट्र मॉडल पर अवैध रूप से पुलिस को कठपुतली बनाकर पैसा कमाने के फिराक में कार्रवाई करवा रही है।

सरकार पुलिस को आगे कर धंधा करवा रही है।  गिरफ्तारी मामले में पुलिस सरकार की टूल्स बनकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दो आरोपियों को बोकारो से 22-23 जुलाई की रात गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कुछ खास लोग सफेद स्कार्पियो में बिठाकर रांची लाने का कार्य किया है। किन्तु रांची पुलिस इन युवकों की गिरफ्तारी 23-24 की रात रांची के होटल से गिरफ्तारी दिखला रही है। पुलिस की यह कार्रवाई संदेह खड़ा कर रहा है।   

मरांडी ने कहा कि हेमन्त सरकार कोयला, बालू, दारू, आयरन ओर और पत्थर से पैसे की वसूली में लगी हुई है। इस कड़ी में अवैध रूप से व्यवसायियों को हड़का कर पैसे की उगाही का नाम भी जुड़ गया है। इससे पूर्व भी प्रदेश के 22 स्थानों पर सरकार के इशारे पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सूबे में हो रही छापेमारी किसके इशारे और किस सूचना पर हो रही है सरकार को साफ करना चाहिए। 

मामले में मरांडी ने मांग किया कि सरकार, हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में एसआईटी गठन कर जांच कराए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। गिरफ्तार तीन लोगों को अविलंब रिहा करे। उन्होंने सरकार को चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि इस प्रकार की हरकत बंद करे। सरकार का यही हाल रहा तो भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी। सरकार मामले में सब कुछ सार्वजनिक करे। 

उन्होंने कहा कि इस मामले मे राज्य के पुलिस महानिदेशक या विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक को प्रेस के माध्यम से पूरी बात बतानी चाहिए लेकिन पुलिस केवल एक बयान जारी करती है। कहा कि पुलिस जांच के पहले ही झा मु मो सहित सत्ता धारी दल की बयान बाजी जांच को भटकाने की कवायद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »