नई दिल्ली/ कोरोना संकट में जरूरतमंदों को मेडिकल सहायता पहुंचाने वाले यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी से शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब आधे घंटे तक पूछताछ की। टीम ने श्रीनिवास के ऑफिस में उनसे पूछा कि आखिर लोगों की मदद के लिए वे दवाएं और मेडिकल उपकरण कहां से ला रहे हैं?
यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। जहां एक ओर इस पूछताछ को भाजपा के नेताओं ने जायज ठहराया है, वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना कर रही है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर से केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने ट्वीट कर लिखा- बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘मदद करने वाले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है। ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज्बा टूटेगा। सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा।