अलीगढ़/ अलीगढ़ में एक अनुबंधित दुकान से खरीदी गई कथित नकली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है।
इससे पहले इसी महीने के 12 तारीख को अम्बेडकर नगर में पांच लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। इस साल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस प्रकार की घटना घट चुकी है। साल के तीसरे महीने में बाराबंकी और चित्रकूट में भी इसी प्रकार की घटना घटी जिसमें कई लोगों की जाच चली गयी।