नयी दिल्ली/ ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह माफी मांगने को लेकर सुर्खियों में हैं। सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटा ली थी। अब उन्होंने सीट बेल्ट हटाने की गलती के लिए माफी मांगी है। सुनक के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और वह मानते हैं कि उन्होंने गलती की है।
बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का ‘ऑन-द-स्पॉट’ जुर्माना वूसलने का प्रावधान है। अगर मामला कोर्ट में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड तक जा सकता है। सुनक के सीट बेल्ट न लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो न सिर्फ उन्होंने अपनी गलती मानी बल्कि उन्होंने माफी भी मांगी।