नई दिल्ली/ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इमरजेंसी जी-7 बैठक बुलाई है। यह बैठक अफगानिस्तान से लोगों को निकालकर लाने के अभियान पर केंद्रित होगी। 31 अगस्त तक अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना पूरी तरह से हटा लेगा, इसके बाद वहां के हालात कैसे संभाले जाएंगे इस बात पर भी चर्चा की जाएगी।
जी-7 की आपात बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन के साथ इटली, फ्रांस, जर्मनी, जापान और कनाडा के नेता शामिल होंगे।
संभावना है कि जी-7 बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में सेना को रोकने के लिए कहेंगे, ताकि लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकालने के लिए और समय मिल सके।