चंपारण चिमनी हादसे के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

चंपारण चिमनी हादसे के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

पटना/ पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना इलाके में ईंट-भट्ठे की चिमनी हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री की मुआवजे की घोषणा के बाद बिहार सरकार भी जागृत हुई है। मुख्यमंत्री ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

इस हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उनके समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार सुबह बयान जारी कर इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।

पीएम ने कहा कि मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। पीएमएनआरए से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके बाद शनिवार की दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट कर मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट के मृतकों को मुआवजे का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »