प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की जन आकांक्षाओं के प्रतीक : सुनील बंसल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की जन आकांक्षाओं के प्रतीक : सुनील बंसल

रांची/ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज रांची चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज प्रबुद्ध जन वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, प्राध्यापक जैसे प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ता भारत,बदलता भारत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बंसल ने 2014 के पूर्व और बाद के भारत की चर्चा करते हुए कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में विगत 8वर्षों में दुनियां का नेतृत्व करने वाला सामर्थ्य शाली भारत खड़ा हुआ है। पहले दुनिया के विकसित देशों से भारत दोस्ती करना चाहता था लेकिन आज परिस्थितियां बिल्कुल बदल चुकी है । आज दुनिया के देश भारत से दोस्ती करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र सरकार के नेक इरादों से ही संभव हो रहा। भाजपा सरकार ईमानदारी से जन आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि 2014के पूर्व देश में एक निराशा का वातावरण था,जनता भ्रष्टाचार से ऊब चुकी थी,देश में भय व्याप्त था, क्षेत्रवाद, जातिवाद, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति हावी थी।

ऐसे हालत में जनता को नरेंद्र मोदी जैसा चमत्कारिक नेतृत्व पर भरोसा हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया लेकिन मोदी सरकार 100से अधिक कल्याणकारी योजनाओं के साथ गांव गरीब,किसान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही।

बंसल ने कहा कि वर्षों तक अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार से सांसद रहा लेकिन गांव के लोगों को बिजली मोदी सरकार में मिली। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर मिलना, जनधन खाता के माध्यम से गरीबों के खाते में पेंशन,किसान सम्मान निधि को शत प्रतिशत भेजने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »